GORAKHPUR: अब दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के टीचर्स के लेक्चर और उनके द्वारा तैयार किए गए लर्निंग मॉड्यूल्स देश भर के अध्येताओं, शोधकर्ताओं और विद्यार्थी देख, पढ़ और सुन सकेंगे। वीसी प्रो। वीके सिंह ने इस परियोजना के लिए डिफेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट के आचार्य एवं सेंट्रल लाइब्रेरियन प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा को चीफ कोआर्डिनिटेर नामित किया है।

इस परियोजना के तहत यूजीसी इनफ्लिबनेट की ई-पाठशाला तथा नेशनल मिशन आन एजुकेशन के लिए सभी प्रकार के ई-कंटेंट तैयार कराया जाएगा। आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी के टीचर्स के लेक्चर वीडियोज और उनके द्वारा तैयार किए गए दूसरे ई-कंटेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के साथ-साथ मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर इंफॉर्मेशन लाइब्रेरी नेटवर्क (इनफ्लिबनेट) द्वारा तैयार पोर्टल ई-विद्या पर उपलब्ध होंगे। जिसका लाभ देश भर के स्टूडेंट्स और अध्येता उठा सकेंगे। इस संबंध में सेंट्रल लाइब्रेरी प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी द्वारा ई-पाठशाला परियोजना से संबंधित औपचारिकताएं विगत जून माह से ही प्रारम्भ की जा चुकी है। ई-विद्या पोर्टल से संबंधित प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए जल्द ही विभागों को विस्तृत परिपत्र भेजे जाएंगे।