स्टेबल धोनी

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारतीय स्टार विराट कोहली को पछाड़ते हुए आइसीसी वनडे रैंकिंग का शीर्ष स्थान कब्जा लिया है. दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत की 0 -2 की हार के बाद जारी रैंकिंग में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को छोड़कर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है.

शिखर और रोहित लुड़के

तीन मैचों की सीरीज गंवाने से भारत को दो रेटिंग अंक का नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बावजूद टीम 120 अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका को तीन अंक का फायदा हुआ है और टीम 110 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. धौनी बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन शिखर धवन एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए. रोहित शर्मा तीन स्थान के नुकसान से 18वें स्थान पर हैं, जबकि पिछली रैंकिंग में 19वें स्थान पर चल रहे सुरेश रैना शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं. वह 23वें स्थान पर हैं. गेंदबाजी सूची में रवींद्र जडेजा चार स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन भी तीन स्थान के नुकसान से 17वें पायदान पर हैं.

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

सीरीज की शुरुआत दूसरे स्थान से करने वाले डिविलियर्स नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. वह सीरीज की शुरुआत में शीर्ष पर चल रहे कोहली से 17 रेटिंग अंक पीछे थे. डिविलियर्स के अब 872 अंक हैं. उन्होंने नंबर एक स्थान दोबारा हासिल करने के अलावा कोहली पर 13 अंक की बढ़त बना ली है. डिविलियर्स ने सीरीज की तीन पारियों में 189 रन बनाए और वह दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने अंतिम मैच में 109 रन बनाए.

टेस्ट में भी टॉप पर

डिविलियर्स को आइसीसी की 2013 की वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल किया गया है. वह टेस्ट और वनडे दोनों रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. वह एक ही समय में टेस्ट और वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे और कुल नौवें खिलाड़ी हैं. इससे पहले जैक्स कैलिस और हाशिम अमला यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. अमला भी एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक को हुआ. भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने वाले डि कॉक 61 स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 14वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. डि कॉक वनडे इतिहास में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.

गेंदबाजों को हुआ फायदा

इस बीच गेंदबाजी सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन दो मैचों में छह विकेट चटकाकर तीन स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के दो अन्य तेज गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे आठवें और मोर्नी मोर्केल नौवें नंबर पर हैं. भारत के मुहम्मद समी सात स्थान के फायदे से 43वें, जबकि इशांत शर्मा 16 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk