पहाड़ जैसा दिया लक्ष्य

क्विंटन डि कॉक (128) और एबी डिविलियर्स (108) के शानदार शतकों के बाद गेंदबाजों की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत साउथ अफ्रीका ने शनिवार को श्रीलंका को तीसरे वनडे में 82 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका की टीम 44.3 ओवर में 257 रन पर ही ऑलआउट हो गई. श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली. इसके अलावा तिषारा परेरा ने 37, कुमार संगकारा ने 36 और तिलकरत्ने दिलशान ने 30 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से रेयान मेक्लारेन तीन, जबकि मोर्नी मोर्केल और जेपी डुमिनी ने दो-दो विकेट चटकाए.

शानदार साझेदारियां

इससे पहले हाशिम अमला (48) और डि कॉक की सलामी जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी हुई. अमला के पवेलियन लौटने के बाद कैप्टन डिविलियर्स ने डि कॉक का बखूबी साथ दिया और स्कोर को 250 के करीब ले आए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुई. अपनी पारी में डि कॉक ने 127 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व तीन छक्के जड़े. वहीं, डिविलियर्स ने 71 गेंदों का सामना कर 11 चौके और चार छक्के जड़े.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk