- बरेली से लापता हुए भाइयों की हत्या का मामला

- अल्हागंज क्षेत्र में शव की हो रही थी तलाश, हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र में मिला

फॉलोअप:

बरेली: प्रेम प्रसंग में हत्या करके रामगंगा नदी में फेंके गए दूसरे युवक का शव रविवार को हरदोई के थाना हरपाल क्षेत्र में बरामद कर लिया है। वहीं संडे का पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया।

सैटरडे को हुआ खुलासा

फरीदपुर के एक मोहल्ले में पिता-पुत्र ने बेटी के साथ प्रेमी को देखकर उसकी और उसके भाई हत्या कर दी थी। फरीदपुर पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी की निशानदेही पर सैटरडे को बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव पल्था निवासी भूपेंद्र का शव बरामद कर लिया था। जबकि फरीदपुर के कीरतपुर निवासी धीरेंद्र का शव हरदोई के थाना हरगोपालपुर क्षेत्र में रामगंगा नदी से बरामद कर लिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर भूपेंद्र के चाचा पुष्पेंद्र ने बताया कि घटना के दिन भूपेंद्र अपने चचेरे भाई नरेंद्र के साथ भुता क्षेत्र में आईटीआई फीस जाम करने गया था। इसके बाद वह फरीदपुर में अपने ममेरे भाई धीरेंद्र के पास रुक गया था। शाम को परिजनों ने उससे फोन पर बात भी की थी। जिसमें उसने बताया था कि वह अगले दिन मुरादाबाद में मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने जाएगा। बाद में भूपेंद्र का मोबाइल बंद हो गया था। मोबाइल पर आखिर बार भूपेंद्र की 21 फरवरी को रात 12.18 मिनट पर अपनी प्रेमिका से बात हुई थी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था। इसी कॉल के आधार पर मामले का खुलासा हुआ था। वहीं एएसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने तिलहर सीओ मंगल सिंह रावत और कटरा इंस्पेक्टर विद्युत गोयल को हत्या अभियुक्तों के घर की निगरानी के निर्देश दिए हैं।