पानी लेने गए और छूट गए

मुंबई से गोरखपुर आने वाली (11015) कुशीनगर एक्सप्रेस के डिसेबल्ड कोच में मियां-बीबी बच्चे समेत तीन लोग एक साथ चढ़े, लेकिन गोरखपुर स्टेशन तक केवल बच्चा संतोष ही पहुंच सका। बच्चे से जब आई नेक्स्ट ने बातचीत की तो साढ़े तीन साल के बच्चे ने जो बताया ट्रेन में उसकी मां और पिता दोनों साथ थे। बीच रास्ते में उसके पापा जितई पानी लेने के लिए किसी स्टेशन पर उतरे थे, लेकिन वह छूट गए। उधर, जीआरपी ने बताया कि मृतक के पास मिले सामान में इलाज की पर्ची, कपड़े और घरेलू सामान रखे हुए थे।

बाल शिशु गृह भेजा जाएगा बच्चे को

जीआरपी द्वारा चाइल्ड लाइन को हैंडओवर बच्चे को बाल शिशु गृह भेजने की तैयारी की जा रही है। चाइल्ड लाइन की ईशा श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे की काउंसिलिंग की गई है। वह मुंबई में रहते थे। बातचीत से ऐसा लग रहा है वह पूर्वी क्षेत्र का रहने वाला है। हालांकि बच्चे को बाल शिशु गृह भेजा जाएगा।

कुशीनगर एक्सप्रेस से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत की वजह क्या है, इसके लिए छानबीन की जा रही है।

हेमंत त्यागी, प्रभारी, जीआरपी गोरखपुर जंक्शन