एके-47 और ग्रेनेड से लैस

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों हमलावरों के पास एके-47 और ग्रेनेड थे। हमलावरों ने जिस वक्त धावा बोला वो 'अल्लाह हु अकबर' के नारे लगा रहे थे। होटल के अंदर घुसते ही उन्होंने गोलीबारी शुरु कर दी। माली के सुरक्षा मंत्री ने बताया कि होटल से सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है। जवानों ने कुल 18 लोगों के शव बरामद किए हैं। फिलहाल होटल में कोई बंधक नहीं है।

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

कुराने नहीं पढ़ पाए, तो मार दी गोली

बताते हैं कि यह हमलावर होटल में घुसकर धुंआधार गोली बरसाने लगे। होटल से छुड़ाए गए बंधकों की मानें तो हमलावरों ने सिर्फ 8 लोगों को होटल से बाहर जाने दिया जो कुरान की आसतें पढ़ पाने में सक्षम रहे। और जो कुरान नहीं पढ़ पाए उन्हें गोली मार दी।  

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

20 भारतीय भी फंसे थे

होटल रेडिसन ब्लू में बंधक बनाए गए लोगों में 20 भारतीय भी शामिल हैं। माली में भारतीय राजदूत ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, सभी भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ये सभी सऊदी अरब की एक कंपनी में काम करते हैं और नियमित रूप से होटल में ही ठहरे हुए हैं।

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

पहले भी हुआ था आतंकी हमला

इससे पहले माली के एक कस्बे में अगस्त में ऐसा ही हमला हुआ था। आतंकियों ने 24 घंटे तक लोगों को बंधक बनाए रखा था। उस हमले में सेना के 4 जवान, संयुक्त राष्ट्र के 5 वर्कर और 4 हमलावर मारे गए थे।

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

डिप्लोमैट की गाड़ी से आए थे हमलावर

होटल से छुड़ाए गए बंधकों ने बताया कि, यह हमला करीब 6:45 पर शुरु हुआ था। जब 4 लोग डिप्लोमैट के नंबर वाली गाड़ी में आए और हवा में गोलियां चलाने लगे। जिसके बाद वो होटल की लॉबी में घुस आए।

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

इन 10 तस्‍वीरों में छिपा है माली हमले का सच

inextlive from Spark-Bites Desk

Courtesy : dailymail.co.uk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk