गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर किया पथराव, जाम से घंटों प्रभावित रहा ट्रैफिक

ALLAHABAD: मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बेकाबू ट्रक ने एक महिला व उसके दो साल के मासूम बेटे को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय पब्लिक का आक्रोश फूट पड़ा और उसने वाहनों पर अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया। इसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। पब्लिक घंटों इसमें फंसकर झेलती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

मेजा थाना क्षेत्र के पौसिया जेवनिया गांव का रहने वाला विजय कुमार पटेल उर्फ छोटू सोमवार को अपनी ससुराल बजहा गांव गया था। मंगलवार की सुबह वह पत्‍‌नी वंदना और बेटे अमित के साथ घर लौट रहा था। पत्‍‌नी और बेटा साइकिल पर पीछे बैठे थे। सुबह सात बजे मेजा रोड बाजार के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वंदना बेटे को लेकर सड़क पर गिर पड़ी तो ट्रक का पिछला पहिया दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गया। दूसरी दिशा में गिरने से विजय बाल बाल बच गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर पुलिस चौकी मेजा रोड की तरफ भागने लगा तो गांव के सैकड़ों लोगों ने उसे दौड़ा लिया। चालक को पकड़कर पब्लिक ने जमकर पीटा। पब्लिक का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ तो उन्होंने झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ मेजा रविशंकर प्रसाद, एडीएम आरके गुप्ता, थानाध्यक्ष स्वास्तिक द्विवेदी ने नाराज लोगों को किसी तरह शांत कराते हुए जाम खुलवाया।