- इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान अचानक गिर गई थी छात्रा, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

PAURI: जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान में फ‌र्स्ट सेमेस्टर की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। छात्रा के माथे पर चोट का निशान है। संस्थान प्रशासन का कहना है कि छात्रा इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान अचानक गिर गई थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

कॉलेज में चल रहा था इंडक्शन प्रोग्राम

वेडनसडे को जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान के प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्रा प्रियांशी पुत्री अजय कुमार निवासी झा कॉलोनी, जवाहर नगर, ऊधमसिंह नगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन की छात्रा थी। संस्थान के प्राचार्य प्रो। एमपीएस चौहान ने बताया कि इन दिनों प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम चल रहा है। वेडनसडे को भी संस्थान के ऑडिटोरियम में इंडक्शन प्रोग्राम चल रहा था, जिसमें संस्थान के पांच शिक्षकों के साथ ही प्रथम सेमेस्टर के करीब 230 स्टूडेंट्स भी शामिल थे। इंडक्शन प्रोग्राम में मौजूद शिक्षक प्रियांशु डंगवाल ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान करीब चार बजे छात्रा प्रियांशी गाना गाने के लिए मंच की ओर आ रही थी कि अचानक गिर गई। प्रियांशी का माथा वहां रखे स्टूल पर लगा, इसके बाद वह जमीन पर गिर गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने प्रियांशी को उठाया। छात्रा के चोटिल होने की सूचना कॉलेज प्रशासन को भी दी गई। प्रियांशी को कॉलेज की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर कॉलेज प्रशासन ने घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ। एमए बट ने बताया कि जब छात्रा को अस्पताल में लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।