प्राइवेट अस्पताल में कराया गया था भर्ती रविवार की देर शाम तोड़ा दम

PRAYAGRAJ: सीवरलाइन की मिट्टी अचानक धंस जाने से घायल काम कर रहे मजदूर राशिद अली (19) की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ काम करने वाले साथियों व सुपरवाइजर ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। बेहद गोपनीय ढंग से सूचना उसके परिजनों को दी गई। पोस्टमार्टम के बाद यहां पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया।

चौक में कर रहा था काम

मुरादाबाद जनपद स्थित मुण्डा पांडेय थाना क्षेत्र के ककरघटा गांव निवासी सइद अहमद का पुत्र रासिद अली मेहनत मजदूरी का काम करता है। बताते हैं कि शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे वह चौक के पास सीवर लाइन में काम कर रहा था। अचानक मिट्टी धंस गई। मलबे में दबने से उसकी हालत गंभीर हो गई। आननफानन साथ काम कर रहे मजदूर व सुपरवाइजर ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहद गोपनीय तरीके से खबर उसके परिजनों को दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यहां पहुंचे उसके भाई आसिफ ने बताया कि वह चौक के पास सीवर लाइन में काम कर रहा था। शनिवार देर रात उसे खबर दी गई। यहां पहुंचने पर पता चला कि भाई राशिद की मौत हो चुकी है। वह किसी तरह की कोई कार्रवाई या मदद नहीं चाहता। वे शव लेकर घर मुरादाबाद चला गया। मामले में पुलिस व प्रशासन देर रात तक अनभिज्ञता जताते रहे।