GORAKHPUR: महिला अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के बाद गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए जच्चा-बच्चा की मौत इलाज के दौरान हो गई। सिकरीगंज निवासी खुशबु को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सुबह जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे पीलिया से पीडि़त बताया। गर्भावस्था भी नौ महीने से अधिक हो गई थी। ऐसे में डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। लेकिन महिला के तीमारदार ऑपरेशन के बजाए सामान्य प्रसव कराने पर जोर दे रहे थे। प्रसव के बाद नवजात की लेबर रूम में ही मौत हो गई। कुछ देर बाद प्रसूता की हालत भी बिगड़ने लगी। अधिक रक्त स्त्राव होने के कारण उसकी सांस उखड़ने लगी। हालत बिगड़ते देख तीमारदार हंगामा करने लगे। ऐसे में डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां डॉक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया।