-कल्याणपुर थानाक्षेत्र का मामला, बर्रा निवासी है पीडि़त

-केशवपुरम में रहता है आरोपी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : कल्याणपुर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर आठ लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने थाने में शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीडि़त ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।

आरोपी का घर आना-जाना था

बर्रा में रहने वाले जगदीश नारायण द्विवेदी की कल्याणपुर के केशवपुरम निवासी बृजेश सिंह चंदेल से दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर पर आना-जाना था। जगदीश का आरोप है कि बृजेश का मालूम था कि उनका बेटा नौकरी ढूढ़ रहा है। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने बेटे की लेखपाल की नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उन्होंने 14 नवंबर को उसको फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर थमा दिया। जब वो लेटर लेकर ऑफिस गया तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, जिस पर जगदीश ने बृजेश से रुपए वापस मांगे तो उसने रुपए देने से मना कर दिया। थाने में सुनवाई न होने के बाद जगदीश ने कोर्ट में गुहार लगाई तो कोर्ट ने उनका पक्ष सुनने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।