नजीब जंग शाम को करेंगे घोषणा
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग दिल्ली सरकार को लेकर शाम को आधिकारिक घोषणा करेंगे. जहां एक ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दोबारा चुनाव कराने की इच्छा जता दी है, वहीं दूसरी ओर कांगेस पार्टी भी दिल्ली विधानसभा को भंग कर फिर से चुनाव कराने के पक्ष में है. हालांकि जंग ने दिल्ली में सरकार गठन पर चर्चा के लिये तीन पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस और आप को न्यौता दिया है. एलजी आज शाम को इन दलों से अलग-अलग बातचीत करेंगे.

बीजेपी चाहती है दोबारा चुनाव
बीत रात दिल्ली में हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी ने दिल्ली में सरकार की बजाये चुनाव कराने का विकल्प चुना. पार्टी ने अपने इस फैसले से उपराज्यपाल को अवगत करा दिया. सतीश उपाध्याय और जगदीश मुखी ने एलजी को चिठ्ठी सौंपकर कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. हालांकि बीजेपी द्वारा चुनाव कराने वाले बयान पर कुछ लोगों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के बाद दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र में हुये विस चुनाव में मिली बड़ी जीत से बीजेपी काफी उत्साहित हो गई है. जिसकी वजह से वह दिल्ली में सरकार बनाने के मूड में नहीं है, और दोबारा चुनाव चाहती है.  वहीं केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली में दंगे फैलाने की कोशिश कर रही है.

एलजी करेंगे चुनाव की सिफारिश

बीजेपी नेताओं की मीटिंग के बाद एलजी प्रेसीडेंट से चुनाव के लिये सिफारिश कर सकते हैं. आपको बता दें कि आगामी फरवरी में दिल्ली में प्रेजीडेंट शासन की मियाद खत्म हो रही है. ऐसे में संभव है कि अगले दो-तीन महीने यानी जनवरी में दिल्ली में चुनाव हो सकते हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एलजी को 11 नवंबर तक का वक्त दिया है. उस दिन नजीब जंग की ओर से सुप्रीम कोर्ट को फैसले से अवगत कराया जायेगा. 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk