नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्र सरकार ने कहा कि सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम एक प्रक्रिया के तहत तय समय में घोषित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए रद करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री का कहना था कि छात्रों का स्वास्थ्य तथा उनकी सुरक्षा सर्वोपरी है जिससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता।

छात्रों को तनाव भरे माहौल में परीक्षा देने को नहीं कर सकते मजबूर

बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों में काफी बेचैनी थी जो अब इस के निर्णय के बाद खत्म हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को इस तनाव भरे माहौल में परीक्षा में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। अधिकारियों, सलाहकारों तथा सभी राज्यों की विस्तृत समीक्षा तथा प्रेजेंटेशन के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद करने का निर्णय लिया गया।

छात्र चाहे तो परीक्षा देने का विकल्प हालात सामान्य होने पर

कोविड-19 महामारी की वजह से माैजूदा शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है। भारतीय भूभाग की विशालता को ध्यान में रखते हुए छात्रों के हित में निर्णय लिया गया है। यदि कोई छात्र परीक्षा देना ही चाहे तो एक बार हालात सामान्य हो जाने पर सीबीएसई उस छात्र को परीक्षा देने का मौका उपलब्ध कराएगा।

National News inextlive from India News Desk