आज AHSEC Assam board Class 12th HSSLC असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट डिक्लेयर कुछ ही समय में करने जा रहा है इसलीय छात्रों से अनुरोध है क्रप्या साइट पर बनने के लिए ध्न्यन्बाद आपका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है । असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने हर साल की तरह इस साल भी मार्च में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया था। ऐसे में सभी 2.5 लाख स्टूडेंट्स  अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.resultsassam.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। AHSEC Assam board Class 12th HSSLC फरबरी २० से २० मार्च २०१७ आयोजीत हुई थी| आप अपना रिजल्ट हमारी एजुकेशन वेबसाइट assam12.jagranjosh.com से भी देख सकते है नीचे दिए नोट्स को पड़ कर आप पता कर पायेगे की अपना रिजल्ट का प्रिन्ट आउट कैसे ले|

AHSEC Assam board Class 12th HSSLC में  स्टूडेंट्स की संख्या
इस साल करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स AHSEC Assam Class 12th की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे जिसमे 1,94,069  आर्ट्स के और 37,350 साइंस से 17,894 स्ट्रीम के स्टूडेंट्स है

AHSEC-Assam-board-Class-12th-HSSLC-exam-results-2017

क्या है AHSEC Assam board Class 12th HSSLC की आधिकारिक वेबसाइट
1) www.resultsassam.nic.in
2) ahsec.nic.in


AHSEC Assam board Class 12th HSSLC रिजल्ट यहां पर भी देखें
वहीं स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक और ऑप्शन दिया गया है। वे किसी तकनीकी गड़बड़ी या अन्य किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अपना परिणाम assam12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट सबसे पहले जागरण जोश की वेबसाइट assam12.jagranjosh.com पर खोलें। इसके बाद यहां दिए ऑप्शन के मुताबिक अपना रोल नंबर/प्रवेश पत्र नंबर के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरें। इस प्रक्रिया के बार सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसे में थोड़ी देर बाद स्टूडेंट को खुद उनके मोबाइल पर उनके रिजल्ट का मैसेज मिल जाएगा।



declared!!! ahsec assam board class 12th hsslc exam results 2017 ........ check your marks at ahsec.nic.in

कैसे चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम का रिजल्ट
- असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (ahsec.nic.in) या www.resultsassam.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- न्यू विंडो में 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.
- इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC)

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) की स्थापना 14 मार्च 1962 को हुई थी। इसका मुख्यालय गुवाहाटी में है। 10वीं क्लास का करिकुलम और कोर्स स्ट्रक्चर असम बोर्ड ऑफ एजुकेशन तय करता है। सबसे खास बात तो यह है कि असम बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं। बताते चलें कि हमेशा की तरह इस बार भी बीएसईबी ने परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर रिजल्ट डिक्लेयरेशन की सीरीज को बनाए रखा है। हालांकि स्टूडेंट को साथ ही यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें।

National News inextlive from India News Desk