आज बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट डिक्लेयर कुछ ही समय में करने जा रहा है इसलीय छात्रों से अनुरोध है क्रप्या साइट पर बने रहे। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने हर साल की तरह इस साल भी मार्च में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया था। ऐसे में सभी 12 लाख 56 हजार 507 अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।  साल 2017 में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12 लाख 56 हजार 507 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। पिछले वर्ष के 2 लाख 33 हजार असफल छात्रों ने भी इस बार फॉर्म भरा है पिछले वर्ष की तुलना में देखा जाए तो इस बार एक लाख पांच हजार अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इंटर साइंस की परीक्षा में 5 लाख 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें लड़कों की संख्या चार लाख नौ हजार तो लड़कियों की संख्या एक लाख 51 हजार से अधिक थीं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इंटर की परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं।  बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आप अपना रिजल्ट हमारी एजुकेशन वेबसाइट  bihar12.jagranjosh.com से भी देख सकते है नीचे दिए नोट्स को पड़ कर आप पता कर पायेगे की अपना रिजल्ट का प्रिन्ट आउट कैसे ले|


BSEB  Bihar board 12th Intermediate Result 2017

BSEB Bihar Board Intermediate Result 2017 में  स्टूडेंट्स की संख्या
इस साल करीब 12 लाख 56 हजार 507 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे

क्या है  BSEB Bihar Board 12th Intermediate official website
1) http://www.biharboard.ac.in/
2) http://www.biharboard.org.in/
3) biharboard.bih.nic.in

BSEB Bihar 12th Intermediate Result 2017 रिजल्ट यहां पर भी देखें
वहीं स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक और ऑप्शन दिया गया है। वे किसी तकनीकी गड़बड़ी या अन्य किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अपना परिणाम bihar12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट सबसे पहले जागरण जोश की वेबसाइट bihar12.jagranjosh.com पर खोलें। इसके बाद यहां दिए ऑप्शन के मुताबिक अपना रोल नंबर/प्रवेश पत्र नंबर के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरें। इस प्रक्रिया के बार सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसे में थोड़ी देर बाद स्टूडेंट को खुद उनके मोबाइल पर उनके रिजल्ट का मैसेज मिल जाएगा।

कैसे चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम का रिजल्ट
- असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (biharboard.ac.in) या biharboard.org.in पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- न्यू विंडो में 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.
- इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें

declared!!! bseb bihar board class 12th results 2017 का रिजल्ट ........ आ रहा है देखें अपना रिजल्ट यहाँ जल्दी


बिहार बोर्ड ने बार कोडिंग सिस्टम किया शुरू
इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थीं। इस वर्ष बिहार सरकार ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई उपाय किए थे। इसके अलावा पहली बार बिहार बोर्ड की इन परीक्षाओं में बार कोडिंग सिस्टम भी शुरू किया गया था। चर्चा ये भी थी कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहली बार कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन कराएगी, कंपार्टमेंट के छात्रों के लिए यह लागू भी किया गया लेकिन शिक्षको के कंप्यूटर में दक्ष न होने और उनकी कमी के कारण भी मूल्यांकन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नकल रोकने के लिए वीडियोग्राफी
गौरतलब हो कि पिछली बार इंटर टॉपर को लेकर हुए  विवाद के बाद बिहार बोर्ड काफी सावधानी के साथ रिजल्ट का प्रकाशन कर रहा है. खासकर टॉपरों के रिजल्ट को बार-बार जांचा-परखा जा रहा है. जिससे पिछली साल की गलतीयों को इस बार न दोहराया जाये| नकल रोकने के लिए वीडियोग्राफी के साथ-साथ कई कदम भी उठाये गये थे

पिछले साल की तुलना में देरी से आया रिजल्ट
पिछले साल की तुलना में बीएसईबी 12वीं के परिणाम इस साल लगभग 15 दिन लेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसका कारण शिक्षकों की हड़ताल बताया गया है। बिहार बोर्ड ने पिछले साल बीएसईबी बोर्ड के टॉपर्स घोटाले के बाद परीक्षा मूल्यांकन तंत्र को मजबूत किया है।

वेबसाइट की सूची जारी
रिजल्ट पता करने के लिए सबसे पहले छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाना होगा. जो बिहार बोर्ड डॉट एसी डॉट इन है. उसके बाद परीक्षार्थी उसमें दिये गये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 12वीं के रिजल्ट 2017 पर क्लिक करेंगे. आवश्यक जानकारी दर्ज करने के साथ ही रिजल्ट सामने आ जायेगा. इससे पूर्व सीबीएसइ का रिजल्ट आने के बाद अब बिहार बोर्ड के इंटर के छात्रों को रिजल्ट जानने की उत्सुकता बढ़ गयी है. कई छात्रों ने बताया कि वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट आने के बाद ही वह आगे के कैरियर की प्लानिंग करेंगे.

रिजल्ट में बरती गयी है सावधानी
बोर्ड कार्यालय के मुताबिक रिजल्ट को प्रकाशित करने से पहले काफी सावधानी बरती गयी है. छात्रों के एक-एक विवरण को क्रास चेक किया गया है. आंसर शीट चेकिंग के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए डिजिटल मार्किंग सिस्टम को अपनाया गया.

National News inextlive from India News Desk