-एरियल बंच कंडक्टर के बाद लॉक की शार्टेज से कॉम्बिंग ड्राइव को झटका

KANPUR: बिजलीचोरी रोकने के लिए केस्को कॉम्बिंग ड्राइव चला रहा है पर आधी-अधूरी तैयारियों के कारण उसे बहुत अधिक सफलता नहीं मिल रही है। पहले से एरियल बंच कंडक्टर न होने के कारण कटियाबाजी रोकने में केस्को सफल नहीं हो रहा है। जिन मोहल्लों में एरियल बंच कंडक्टर लगे हुए हैं, वहां लॉक की शार्टेज की वजह से एबीसी के बॉक्स खुले हुए हैं, जिनमें कटियाबाज फिर से अवैध कनेक्शन जोड़ ले रहे हैं।

इंसुलेटेड एबीसी भी नहीं है

दरअसल केस्को बिजली चोरी के लिए बिजलीघर परेड, जरीबचौकी, कोपरगंज आलूमंडी, देहली सुजानपुर, किदवई नगर आदि डिवीजन में काम्बिंग ड्राइव चला रहा है। जिसके तहत केस्को पर सबसे ज्यादा बिजलीचोरी वाले मोहल्लों में कटिया हटा रहा है। लीगल कनेक्शन एबीसी बॉक्स में जोड़कर उन्हें लॉक कर रहा है पर बिजली चोरी वाले मोहल्लों में ओपेन कंडक्टर लगे होने की वजह से कटियाबाजी रोकने में उसे पूरी तरह सफलता नहीं मिल रही है। फिलहाल केस्को के पास ओपेन कंडक्टर की जगह इंसुलेटेड एबीसी भी नहीं है। इसी तरह केस्को के स्टोर में एबीसी बॉक्स के ताले भी नहीं है। ये ताले भी ऐसे होते हैं कि एक ही चाभी से खुल जाएं। एबीसी बॉक्स के लॉक की शार्टेज से एक्सईएन परेशान हैं। वह तालों का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं, क्योंकि कटिया हटाने के बाद एबीसी बॉक्स में लीगल कनेक्शन जोड़कर ताले नहीं लगाए तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। केस्को स्टोर के एक्सईएन आरके सिंह ने बताया कि लॉक का अरेंजमेंट करने की जिम्मेदारी सभी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को दी जा चुकी है। केस्को के चीफ इंजीनियर एकेएस चौहान ने बताया कि पहले की तरह अब एक ही चाभी से खुलने वाले ताले नहीं लगा जाएंगे। फीडर, सबस्टेशन वाइज लॉक की व्यवस्था की गई है।