जरूरत से ज्यादा पानी का use

स्टैंडर्ड के मुताबिक नहाने, खाना खाने, कपड़े धोने, ब्रश करने समेत अन्य जरूरतों के लिए हर व्यक्ति को पर डे 135 लीटर पानी की जरूरत होती है लेकिन हर व्यक्ति 50 से 60 लीटर पानी एक्स्ट्रा यूज कर रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो अगर एक फैमिली में 4 से 5 लोग रह रहे हैं तो उनके लिए हर दिन 700-800 लीटर पानी पर्याप्त है। पर ऐसे घरों में एक हजार लीटर से ज्यादा पानी की डेली खपत है।

गाड़ी धोने में ज्यादा खर्च

थोड़ी सी अलर्टनेस के साथ हम पानी के वेस्ट को रोक सकते हैं। एक्सपर्ट के अकॉर्डिंग लोग सबसे ज्यादा पानी गाड़ी धोने में खर्च करते हैं। वहीं वॉशिंग मशीन से 5-6 कपड़े धोने में 300-400 लीटर पानी लगता है, जबकि इतने की कपड़े टब का इस्तेमाल कर 200 लीटर पानी में धोए जा सकते हैं। वहीं गार्डन में अगर अगर मग से पानी दिया जाए तो महीने में 10 से 15 हजार लीटर पानी की बचत की जा सकती है।

इसलिए पाताल में जा रहा पानी

-सिटी की बिल्डिंग्स में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का इंतजाम नहीं।

-तेजी से बन रही मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स की वजह से पानी की अंधाधुंध खपत।

-सैंकड़ों तालाब पाट दिए गए, जिनसे वॉटर लेवल बना रहता था।

-पानी की बर्बादी रोकने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन स्ट्रिक्ट नहीं।

-टपकती टोटियां और टूटे वाटर सप्लाई पाइप से रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद।

Situation in Bareilly

-आबादी करीब 15 लाख।

-हैंडपंप की संख्या 2600.

-डिस्ट्रिक्ट में 17,177 तालाब, शहर में 164 तालाब जिनमें से अधिकतर पट चुके हैं।

-बरेली में 64 कुएं हैं, जिनमें से कई पट चुके हैं।

-वॉटर लेवल 35 से 40 फीट।

-हर साल वॉटर लेवल 1 से 2 मीटर नीचे जा रहा है।

-30 परसेंट पॉपुलेशन को भरपूर पानी नहीं मिल पाता है। वेस्ट हो रहे पानी की वजह से परसेंटेज और भी बढ़ सकता है।

-जलकल डिपार्टमेंट की ओर से फिलहाल 105 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है जो 70 फीसदी पॉपुलेशन के लिए ही यूजफुल है।

क्या करें

-व्हीकल को धूल और गंदगी से बचाने के लिए अच्छा कवर यूज करें।

-रोजाना डस्ट क्लीनर ब्रश यूज करें।

-फोर व्हीलर के लिए कॉम्पैक्ट वैक्यूम यूज करें।

-व्हीकल पर टेफ्लॉन कोटिंग करा सकते हैं।

-व्हीकल हफ्ते में एक बार ही पानी से धोएं। इससे बहुत हद तक पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

-ब्रश करने के बाद ही नल चालू करें या फिर किसी बर्तन में पानी लेकर ही मुंह धोएं।

-शॉवर चालू करके नहाने से बचें। इससे अधिक पानी की बर्बादी होती है।

-घर में स्टोरेज टैंक बनाएं। वेस्ट पानी को स्टोर कर गार्डन में यूज कर सकते हैं।

-नल की धार हमेशा पतली रखें। टपकते नलों को तुरंत ठीक कराएं।

-फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने पर निकलने वाले पानी का यूज करें।

-फ्लश के सिस्टर्न में एक लीटर पानी से भरी बंद बोतल रखें। प्रत्येक बार फ्लश करने पर एक लीटर पानी की बचत होती है।

-वॉटर हार्वेस्टिंग यूज कर वॉटर लेवल को मेंटेन किया जा सकता है।

'सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए तभी गिरते ग्राउंड वॉटर लेवल को बचाया जा सकता है। वॉटर हार्वेस्टिंग को एडॉप्ट करना चाहिए.'

सुखेश साहनी, सीनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट

'हर व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पानी यूज कर रहा है। राजस्थान जैसी जगहों पर पानी इतना कम है कि लोग जरूरत के मुताबिक ही पानी यूज कर पाते हैं.'

आलोक प्रकाश, महानगर अध्यक्ष, कुसाली फाउंडेशन

'एग्जेक्ट बता पाना मुश्किल है कि एक दिन में कितना पानी यूज होता है। समरसेबल चलने की वजह से पानी का अंदाजा नहीं लगता है। वैसे हम लोग जितना हो सकता है, पानी वेस्ट होने से बचाते हैं.'

शोभा अग्रवाल, हाउसवाइफ

Report by - Prashant Singh