सोनीपत (एएनआई)। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन से सुर्खियों में आने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में जान चली गई है। इस संबंध में सोनीपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल शर्मा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कि सड़क दुर्घटना के बाद दो लोगों को अस्पताल लाया गया है। दीप सिद्धू की इलाज के दौरान मौत हो गई और महिला का इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है। दुर्घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर हुई। अब तक की गई जांच के अनुसार, वह (दीप सिद्धू) गाड़ी चला रहे थे और महिला यात्री की सीट पर थी।


ट्रक का चालक फरार हो गया
इस दाैरान उन्होंने कहा कि फिलहाल, महिला की पहचान उजागर नहीं की जा सकती क्योंकि अनुमति की आवश्यकता है। उचित समय में, हम इसका खुलासा करेंगे। अब तक की गई जांच के अनुसार वे बठिंडा की ओर जा रहे थे। ट्रक का चालक अभी हमारी हिरासत में नहीं है। हमारी टीमें उसे पकड़ने के लिए काम कर रही हैं ताकि पूरी घटना पता चल सके। वर्तमान में घटनास्थल पर जांच की जा रही है। अभी मेरे लिए यह कहना संभव नहीं होगा कि ट्रक चल रहा था या खड़ा था लेकिन, घटना सड़क के बीच में हुई। आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।


दीप सिद्धू जमानत पर थे बाहर
पुलिस ने पहले कहा था कि दीप सिद्धू की कार केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। दीप सिद्धू पिछले साल जनवरी में गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में जमानत पर बाहर थे। उन्हें अप्रैल में जमानत मिल गई थी। सिद्धू को पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस ने 2021 में गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में गिरफ्तार किया था। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली लाल किले पर प्रदर्शनकारियों के आने के बाद हिंसक हो गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निधन पर शोक व्यक्त किया।

National News inextlive from India News Desk