कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Fighter Banned In Gulf Countries: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म फाइटर काफी लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये एक्शन एडवेंचर फिल्म अब थिएटर में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक तरफ जहां फैंस इसकी रिलीज को लेकर खुश हैं वहीं अब उनके लिए एक बुरी खबर भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर खाड़ी देशों में बैन कर दी गई है। इसका मतलब कि अब फाइटर गल्फ कंट्री में नहीं रिलीज होगी। यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के अलावा ये फिल्म बाकी सारे खाड़ी देशों में बैन है। वहीं यूएई में भी फिल्म पीजी 15 क्लासिफिकेशन के साथ ही रिलीज होगी। हालांकि, ऐसा क्यों हुआ इसपर कोई ऑफिशियल जवाब अभी तक सामने नहीं आया है।

एडवांस बुकिंग में मारी बाजी
बात करें एडवांस बुकिंग की तो, कल यानी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ने फाइटर ने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग कर ली है। फिल्म ने पहले दिन की करीब 2 लाख टिकट और दूसरे दिन की करीब 1 लाख टिकट को एडवांस बुकिंग के जरिए बेच दिया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से चर्चा में छाई हुई है। वहीं फैंस ने भी इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। खाड़ी देशों में बैन होने के बावजूद फिल्म ने तबियत से एडवांस बुकिंग के जरिए टिकट बेचे हैं। वहीं खबर है कि फिलम् पहले दिन 25 से 30 करोड़ के बीच कमाई करते हुए अपना खाता खोल सकती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk