मुंबई (मिड-डे)। Deepika Padukone on '83': साल 2014 में आई दीपिका पादुकोण स्टारर होमी अदजानिया की कॉमेडी मूवी 'फाइंडिंग फेनी' में जहां रणवीर सिंह ने स्पेशल अपीरियंस की थी, वहीं अब बारी दीपिका की है, जो अपने हसबैंड की अपकमिंग मूवी '83' में कैमियो करती दिखाई देने वाली हैं। 1983 में इंडिया के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर बेस्ड कबीर खान की इस मूवी में वह क्रिकेटर कपिल देव की वाइफ रोमी का रोल करती नजर आने वाली हैं। इसको लेकर उनका कहना है, 'मेरे इस मूवी में करीब पांच-छह सीन हैं।'

इमोशनल तौर पर काफी 'लाइट' है यह प्रोजेक्ट

'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' (2013), 'बाजीराव मस्तानी' (2015)और 'पद्मावत' (2018) में साथ काम करने के बाद दीपिका को खुशी है कि वह एक अलग तरह के सब्जेक्ट पर रणवीर के साथ काम कर रही हैं। उनके मुताबिक, 'ये तीनों मूवीज कॉस्ट्यूम ड्रामा थीं और इमोशनली बहुत हेवी थीं। इनके पूरा होने तक हम लगभग मर ही गए थे।' दीपिका खुश हैं कि इस प्रोजेक्ट के खत्म होने पर वह जिंदा हैं। उन्होंने बताया, 'इस सेंस में बात करें तो यह मूवी उनके कम्पैरिजन में इमोशनली काफी लाइट है।'

अलग-अलग तरीके से किया दोनों ने अपने कैरेक्टर्स को अप्रोच

एक तरफ जहां रणवीर को अपने रोल के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, जिसमें क्रिकेट सीखना भी शामिल था, वहीं पिछले साल यूके में इस मूवी के शेड्यूल के लिए अपने सीन शूट करने वालीं दीपिका कहती हैं, 'मैं तो बस फ्लो के साथ गई। हमने जिस तरह से अपने कैरेक्टर्स को अप्रोच किया था वह काफी अलग था। हमारे तरीके भी अलग थे।हमारे लिए यह काफी नया एक्सपीरियंस था क्योंकि हमने पहले ऐसा कुछ नहीं किया है।'

दोनों हो गए हैं थोड़े-थोड़े एक-दूसरे जैसे

भले ये दोनों टैलेंटेड एक्टर्स सेट पर अपने किरदारों में पूरी तरह घुसने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हों लेकिन ऑफ-स्क्रीन होने पर उन दोनों का एक-दूसरे पर काफी असर दिखाई देता है। दीपिका इसके बारे में बताते हुए कहती हैं, 'उनकी पर्सनैलिटी मेरे अंदर आ गई है और मेरी उनके अंदर। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उन्होंने मुझसे।'

shaheen@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk