कानपुर (फीचर डेस्क)। Deepika Padukone की लेटेस्ट मूवी छपाक एक एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस्ड बॉक्स ऑफिस पर वैसी परफाॅर्मेंस नहीं दे पाई जैसी इससे उम्मीद की गई थी। इसके पीछे की बड़ी वजह मानी जा रही है इस एक्ट्रेस का जेएनयू व दिल्ली जाकर कैंपस वॉयलेंस को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स के साथ खड़े होना जिसके बाद उनकी इस मूवी के बायकॉट की मांग उठने लगी थी।


दीपिका बोलीं, 'उन्होंंने मेरी रेटिंग बदली है मेरा मन नहीं'
ट्रोलर्स ने भी उन पर सोशल मीडिया के जरिए जम कर हमले किए थे। इतना ही नहीं 'आईएमडीबी' पर उनकी मूवी की रेटिंग भी कम कर दी गई। हालांकि ऐसा लगता है कि इस एक्ट्रेस को इन चीजों से खास फर्क नहीं पड़ा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह अपने क्रिटिक्स को साफ इशारा करते हुए कह रही हैं, 'उन्होंने मेरी 'आईएमडीबी' रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं।

क्रिटिक्स को पसंद आया था उनका काम
' यह वीडियो कुछ दिन पुराना है। बता दें कि इस मूवी को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था और यह सब्जेक्ट चुनने को लेकर दीपिका की काफी तारीफ भी हुई थी। हालांकि, 'आईएमडीबी' की वेबसाइट पर लोगों ने इसे इतने बुरे रिव्यूज दिए कि इसकी रेटिंग गिरकर 4।6 स्टार हो गई। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि बॉक्स ऑफिस पर छपाक की टक्कर अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर से हुई थी, जो 250 करोड़ रुपए के आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

features@inext.co.in

Deepika Padukone को मिला 'क्रिस्टल अवॉर्ड', कंगना ने की माफी की मांग

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk