Silver जीता

दीपिका ने वीमेन रिकर्व इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर जीता। इसके अलावा रिकर्व मिक्स्ड इवेंट में जयंत के साथ मिलकर सिल्वर मेडल कंट्री के नाम किया। दीपिका के इस अचीवमेंट पर टाटा आर्चरी एकेडमी में संडे को जश्न का माहौल रहा।

तो फाइनल भी जीत जाएगी
वल्र्ड कप आर्चरी के 4 स्टेज होने हैं। शंघाई में हुए स्टेज वन के बाद टर्की में 10 से 16 जून तक सेकेंड स्टेज, 15 से 21 जुलाई तक कोलंबिया में थर्ड स्टेज और 19 से 25 अगस्त तक पोलैंड में फोर्थ स्टेज का इवेंट होना है। इसके बाद सभी इवेंट के प्वॉइंट काउंट करने के बाद वल्र्ड के टॉप 8 आर्चर 21 और 22 सितंबर को पेरिस में होने वाले वल्र्ड कप आर्चरी के फाइनल में पार्टिसिपेट करेंगे। दीपिका के इस शुरूआती परफॉर्मेंस को देखते हुए इस वल्र्ड की नंबर टू आर्चर के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी बढ़ गई।

बहुत अच्छा perform किया
दीपिका के सिल्वर मेडल जीतने से खुश टाटा स्टील एकेडमी के कोच धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि दीपिका ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया। उसने कोरिया के खिलाड़ी को बहुत अच्छी फाइट दी। दीपिका की जीत पर टाटा स्टील ने भी खुशी जताई है। उधर, दीपिका की मां गीता देवी ने कहा- बेटी जब वल्र्ड कप के फाइनल में चली गई थी, उस समय से ही मुझे उम्मीद थी कि वह जीतकर आएगी। अब जीत में चाहे सोना आए या चांदी।

'दीपिका का सिल्वर मेडल जीतना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। रातू देवी मंदिर में मैंने उसके लिए मनौती मांगी थी.'
-शिवनारायण महतो, दीपिका के पिता

'दीपिका जब फाइनल में पहुंच गई, तभी से आस थी कि वह जीतकर लौटेगी। उसकी जीत से हम बेहद खुश हैं.'
-गीता देवी, दीपिका की मां

'दीपिका ने अच्छा परफॉर्म किया है। उम्मीद है कि उसका यह परफॉर्मेस जारी रहेगा। हमें उससे काफी उम्मीद है.'
धमेंद्र तिवारी, दीपिका के कोच

Report by: amit.choudhary@inext.co.in