-बड़े बकाएदारों पर बिजली विभाग का रहम, छोटों पर गरम

-10 हजार से ऊपर बकाएदारों के कनेक्शन काट रहा पीवीवीएनएल

-बड़े बकाएदारों के साथ नरमी से पेश आ रहा विभाग, आक्रोश

Meerut । छोटे और मंझले कंज्यूमर्स पर चाबुक चला रहा पीवीवीएनएल बड़े बकाएदारों पर मेहरबान है। यही वजह है कि हजारों छोटे बकाएदारों के कनेक्शन काट चुका, पीवीवीएनएल विभाग का लाखों रुपया दबाए बैठे कंज्यूमर्स की ओर नजरें भी नहीं कर रहा है। विभाग के इस दोहरे रवैये से कंज्यूमर्स में आक्रोश है।

क्या है मामला

दरअसल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने शहर से लेकर गांव देहात में बकाएदारों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। ये वो कंज्यूमर्स हैं, जो 10 हजार बिल बकाए तक की रेंज में आते हैं। अभियान के अंतर्गत विभाग की टीम इन बकाएदारों के कनेक्शन काट कर बिल वसूल कर रही हैं।

बड़ों पर कार्रवाई कब?

एक ओर जहां विभाग छोटे व घरेलू कंज्यूमर्स पर कार्रवाई कर रहा है, वहीं शहर में ऐसे भी सैकड़ों कंज्यूमर्स हैं, जिन पर विभाग का करोड़ों का बिल बकाया है। बावजूद इस इन कंज्यूमर्स के खिलाफ विभाग कभी कोई अभियान नहीं छेड़ता। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि केवल छोटों पर कार्रवाई क्यों और बड़ों पर कार्रवाई कब?

घरेलू कंज्यूमर्स --

डिवीजन कंज्यूमर्स बकाया (लाख में)

फ‌र्स्ट 34 119.82

सेकेंड 57 310.64

थर्ड 35 87.87

फोर्थ 5 11.42

कमर्शियल कंज्यूमर्स --

डिवीजन कंज्यूमर्स बकाया (लाख में)

फ‌र्स्ट 34 87.20

सेकेंड 27 93.67

थर्ड 17 52.36

फोर्थ 10 24.42

इंडस्ट्रियल कंज्यूमर्स --

डिवीजन कंज्यूमर्स बकाया (लाख में)

फ‌र्स्ट 88 158.57

सेकेंड 6 71.83

थर्ड 12 37.48

फोर्थ 2 4.28