नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ग्वालियर के पास क्रैश हुए लड़ाकू विमान मिग-21  को लेकर एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ से बातचीत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएस धनोआ से दोनों पायलटों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। दोनों पायलटों में एक स्क्वाड्रन लीडर और दूसरा ग्रुप कैप्टन है।


क्रैश की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
वहीं भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। एक पायलट को कुछ चोटें आई हैं। विमानटाइप -69 ट्विन-सीट वाला ट्रेनर विमान था। यह नियमित मिशन पर था और सुबह करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।


क्रैश होने के बाद भारतीय वायुसेना की टीम व हेलीकाॅप्टर पहुंचा
गोहद थाने के प्रभारी दिनेश छारी ने बताया कि सुबह भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के आलोरी के पुरा के खेत में जा गिरा। इस विमान में दो पायलट सवार थे। विमान क्रैश होने के बाद भारतीय वायुसेना की एक टीम व सेना का एक हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया था। वहीं घटनास्थल पर गांव के लोग जमा हो गए थे।
जैश आतंकियों के निशाने पर भारतीय वायुसेना के ठिकाने, सभी प्रमुख एयरबेसों पर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

 

 

National News inextlive from India News Desk