नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाॅफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की वायुसेना के हेलीकाॅप्टर हादसे में निधन पर खेद व्यक्त किया है। तमिलनाडु में अचानक हुए इस हेलीकाॅप्टर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इस हादसे से हमारे सैन्य बलों तथा देश को अपूर्णीय क्षति पहुंची है।


हेलीकाॅप्टर में सवार 13 लोगों की मौत
भारतीय वायुसेना ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाॅफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोग भारतीय वायुसेना के एक हेलीकाप्टर क्रैश में मारे गए हैं। यह हादसा बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के नजदीक हुआ था। वायुसेना के बयान में कहा गया है कि जनरल रावत नीलगिरि हिल्स स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाॅफ काॅलेज में स्टाॅफ कोर्स का प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को संबोधित करने जा रहे थे।


ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का चल रहा इलाज
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करके कहा है कि बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों का इस दुर्घटना में निधन हो गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि वेलिंगटन स्थित मिलीट्री अस्पताल में हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का उपचार चल रहा है।

National News inextlive from India News Desk