देहरादून क्रिकेट स्टेडयिम का हुआ डेब्यू

कानपुर। रविवार को देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। यह भारत का 51वां इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान है जहां अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच खेला गया। दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इसे अपना सेकेंड होम ग्राउंड बनाया है, ऐसे में बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान की तीन मैचों की टी-20 सीरीज रखी गई तो अफगान क्रिकेट ने ये सारे मैच देहरादून में आयोजित करवाए। एक मैच रविवार को हो गया जिसे अफगानिस्तान ने 45 रन से जीत लिया, अब बाकी दो मैच क्रमश: 5 व 7 जून को खेले जाएंगे। 25,000 दर्शकों की कैपेसिटी वाला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साल 2016 में बनकर तैयार हुआ था, पिछले दो साल से यह मैदान अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार कर रहा था।

भारत में यहां खेला गया था पहला क्रिकेट मैच,दोबारा कभी नहीं आया कोई खेलने

भारत में कुल 51 अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हैं

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत में कुल 51 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हैं। ये मैदान महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, तमलिनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, उड़ीसा, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, केरल, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, गोवा, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित हैं।

यहां खेला गया था पहला इंटरनेशनल मैच

भारत में पहला इंटरनेशनल मैच मुंबई के जिमखाना ग्राउंड में 1933 में खेला गया था। उस वक्त इंग्लिश क्रिकेट टीम भारत दौरे पर थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जिमखाना ग्राउंड पर खेला गया। यह ऐसा समय था, जब भारत में इंटरनेशनल लेवल के सिर्फ गिने-चुने मैदान ही हुआ करते थे, ऐसे में मुंबई के इस जिमखाना मैदान को एक टेस्ट की मेजबानी का अवसर मिला। 15 दिसंबर 1933 को जब दोनों टीमें इस मैदान पर उतरी, तो भारत की गिनती भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मेजबान के रूप में होने लगी। सीके नायडू की कप्तानी में भारत को पहले ही मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया।

दोबारा कभी नहीं हुआ यहां क्रिकेट मैच

मुंबई के जिमखाना में खेला जाने वाला यह इकलौता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था। इसके बाद कभी कोई यहां खेलने नहीं आया, अब इस मैदान पर रग्बी और फुटबॉल मैच आयोजित होते हैं। वैसे आपको बता दें कि भारत में कुल 6 क्रिकेट ग्राउंड हैं जहां सिर्फ एक बार ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। इसमें मुंबई के जिमखाना के अलावा, लखनऊ का यूनविसर्टिी ग्राउंड, अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, विजयवाड़ा का इंदिरा गांधी स्टेडियम, गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम शामिल हैं।

जिस टीम ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत को बाहर कर दिया था, उसे अफगानिस्तान ने आसानी से हरा दिया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk