dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: राहुल की जनसभा को देखते हुए शहर के कई ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए थे. करीब साढ़े तीन घंटे वे दून में रहे, इस दौरान शहर जाम से बेहाल रहा. लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, कई जगह लोग बैरिकेड तोड़कर भी अपने गंतव्य को निकले. परेड ग्राउंड का अगला हिस्सा जीरो जोन घोषित किया गया था.

शहर में रेंगते रहे वाहन
परेड ग्राउंड का एरिया जीरो जोन होने के चलतें घंटाघर, एस्लेहॉल, रायपुर जाने वाले वाहन शहर भर में रेंगते नजर आए. लैंसडाउन चौक और एस्लेहॉल चौक के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही बैन की गई थी. पुलिस करीब पांच से छह घंटे तक बैरियर पर जमी रही. विक्रमों के रूट भी डायवर्ट किए गए थे. ऐसे में सीमाद्वार, आईएसबीटी, घंटाघर, राजपुर, रायपुर, धर्मपुर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चुनावी रैली में पब्लिक की परेड
शहर के वाहनों के रूट डायवर्ट होने से काफी दिक्कत हो रही है. विक्रम , सिटी बस में बैठने के लिए 1 किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ी. चुनावी रैलियों में पब्लिक को परेशान करना ठीक नहीं.

एस्लेहाल स्थित बैंक जाना था, पुलिस ने लैंसडाउन चौक पर बैरिकेड लगा रखे थे. घंटाघर से पैदल एस्लेहॉल जाना पड़ा. सड़क जाम थी, पैदल चलने में भी दिक्कत हुई.

------------------

जनसभा के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जनसभा स्थल से 500 मीटर दूरी तक ही वाहनों पर बैन होना चाहिए. पूरे शहर के ट्रैफिक रूट डायवर्ट नहीं किए जाने चाहिए.

------------------

आम पब्लिक को समस्या न हो, इसे देखते हुए चुनावी आयोजन किये जाने चाहिए. शहर के बीच इस तरह के आयोजनों से सब प्रभावित होते हैं. रूट डायवर्ट किए जाएं तो शहर भर में इसका अनाउंसमेंट किया जाए, ताकि लोग परेशान न हों.