- सीएम ने सचिवालय में ली योजना की समीक्षा बैठक

dehradun@inext.co.inDEHRADUN: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्यूजडे को सचिवालय में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेट की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसी परिप्रेक्ष में अटल आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित फैमिलीज के अलावा सभी बाकी फैमिलीज को अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से जोड़ा गया है.

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से रुकेगा पलायन

सीएम ने कहा कि हर फैमिली को 5 लाख रुपए तक के ट्रीटमेंट की फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही किये जाने की अभी और जरूरत है. पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने से पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी. सीएम ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए स्पष्ट मैकनिज्म का होना जरूरी है. योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में भी पेशेंट्स को ट्रीटमेंट मिल सके. इसके लिए ठोस योजना बनाई जाए. सीएम ने योजना के तहत गोल्डन कार्ड की जानकारी भी ली.

- स्टेट में अब तक 12.91 फैमिलीज के बन चुके हैं 30.68 लाख गोल्डन कार्ड.

- योजना के तहत अब तक 19456 लोगों को मिल चुका है लाभ.