dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : दून पुलिस व सूजुकी कंपनी की ओर से बिना हेलमेट दोपहिया चालकों के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह का अनोखा अभियान पहली बार चलाया जा रहा है। पुलिस मौके पर 100 रुपए का चालान काट रही है और कंपनी की ओर से उसे मुफ्त हेलमेट दिया जा रहा है। वाहन चालक का नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर नोट किया जाएगा।

दूसरी बार पकड़े गए तो गाड़ी होगी सीज
पुलिस के मुताबिक एक बार हेलमेट दिए जाने पर वह वाहन चालक दूसरी बार बिना हेलमेट का पकड़ा जाए तो वाहन को सीज करने के साथ ही कोर्ट में चालान किया जाएगा।

देहरादून में अनोखी पहल: 100 रुपये का चालान कटवाओ,750 का हेलमेट फ्री ले जाओ

पहले दिन ही बांटे गए 140 हेलमेट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन दिलाराम बाजार और घंटाघर पर पुलिस ने निजी कंपनी के सहïयोग से स्टॉल लगाकर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालकों को 140 हेलमेट वितरण किया गया। इसके साथ ही चालन भी किए गए।

पुलिस ने पहले किया था अवेयर
यातायात पुलिस की ओर से 2 अगस्त से 10 अगस्त तक पिलियन राइडर को हेलमेट पहने को लेकर जागरूक किया गया था। इसके बाद 11 अगस्त से पुलिस ने चालान करने शुरू कर दिए थे। पहले ही दिन करीब दो हजार चालान किए गए थे।

सफल रहा पुलिस का अभियान
यातायात पुलिस का पिलियन राइडर हेलमेट अभियान सफल रहा। दून की सड़कों पर 80 परसेंट पिलियन राइडर हेलमेट पहनकर निकल रहे हैं, हालांकि पहले भी पुलिस की ओर से यह हेलमेट अभियान चलाया गया था, लेकिन वह राजनीतिक पार्टियों के हंगामें की भेंट चढ़ गया था। इस बार पहले पुलिस ने अवेयर कैंपेन चलाई और बाद में हेलमेट अनिवार्यता पर सख्ती की।

तीन दिन तक पुलिस व सूजूकी कंपनी हेलमेट अभियान चलाएगी। बिना हेलमेट के जो भी व्यक्ति मिलेगा उसका पहले चालान काटा जाएगा, उसके बाद हेलमेट दिया जाएगा। - प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर, सीपीयू

गजब है चीन, ट्रेन में दूसरे की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर पर लगाया असीमित काल के लिए यात्रा पर प्रतिबंध

National News inextlive from India News Desk