मुंबई (एएनआई)। साईं मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे सहित 40 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल आज सुबह ही शिरडी से मुंबई के लिए रवाना हो गया है। नासिक और मुंबई से साई ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल भी बैठक में उपस्थित होगा। रविवार को शिरडी में भक्तों ने ठाकरे के खिलाफ परभनी में पाथरी को धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के अपने फैसले पर विरोध जताया और इसे साईं बाबा की जन्मभूमि करार दिया। विरोध के बाद अनिश्चितकाल तक बंदी की घोषणा कर दी गई।

Shirdi shutdown: दुकानें, भोजनालय, लोकल ट्रांसपोर्ट बंद लेकिन भक्तों के लिए खुला है साईं बाबा का मंदिर

लोकल ट्रांसपोर्ट और रेस्त्रां समेत तमाम चीजें प्रभावित

रविवार को पूरा शहर बंद रहा, यहां तक दुकानें, लोकल ट्रांसपोर्ट और रेस्त्रां समेत तमाम चीजें बंदी के कारण प्रभावित रहीं। दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साईं बाबा से जुड़े स्थान पर सुविधाओं को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की, जिससे लोग नाराज हो गए और बंदी का एलान कर दिया। बता दें कि कुछ भक्त पाथरी को साईं बाबा का जन्मस्थान मानते हैं, वहीं शिरडी के लोगों का कहना है कि उनके जन्मस्थान के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। अहमदनगर जिले का शिरडी और परभणी जिले का पथरी 281 किलोमीटर दूर हैं। इस मामले को लेकर सीएम ठाकरे ने एक बैठक भी की है।

National News inextlive from India News Desk