श्रीनगर (एएनआई)। यूरोपियन यूनियन (ईयू) का संसदीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को श्रीनगर पहुंच गया है। बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेश प्रतिनिधिमंडल का जम्मू-कश्मीर में यह पहली यात्रा है। बता दें कि यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत के उपराष्ट्रपति एन. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बता दें कि कश्मीर में उन्हें मुख्य सचिव इस बात की जानकारी देंगे कि कश्मीर में नाकाबंदी क्यों आवश्यक थी और लोगों को शांत करने के लिए राज्य में क्या क्या उपाय किए गए। इसके अलावा वह इस सवाल का भी सवाल देंगे कि कश्मीर में कब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।

कश्मीर में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा पाकिस्तान
इसके अलावा उन्हें जम्मू-कश्मीर के डीजीपी द्वारा समग्र सुरक्षा ग्रिड, सीमा पार से स्थानीय और राज्य प्रायोजित प्रॉक्सियों की उपस्थिति, आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों और सुरक्षा परिधि के दौरान बढ़ रही सतर्कता के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को हालिया आतंकी घटनाओं के बारे में भी विवरण दिया जाएगा, जिनके जरिये पाकिस्तान कश्मीर में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है।


सदस्यों में ये लोग शामिल

बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में पोलैंड के जोना कोपिन्स्का, ग्रेजगोरज टोबिजजोस्की, रेज्जार्ड कजारनेकी, कोस्मा ज्लोट्स्की, बोगदान रजनका, एलजबिएटा नफाल्स्का शामिल हैं। वहीं इसमें इटली के सिल्विया सरडोन, जियाना गैंसिया, फुल्वियो मार्टूसिसेलो, गुइसेपे फेरेंडिनो और फ्रांस के फ्रांस जेमेट, निकोलस बे, वर्जिनिया जोरन, जूली लिंचेक्स, मैक्सेट पीरबक्स और थियरी मारियानी भी मौजूद हैं। इसके अलावा अन्य सदस्यों में जर्मनी के बर्नहार्ड जिमनिओक, लार्स पैट्रिक बर्ग, स्पेन के हरमन टेरस्टेक, बेल्जियम के टॉम वैंडेंड्रिएश, ब्रिटेन के डेविड रिचर्ड बुल, बिल न्यूटन डन एलेक्जेंड्रा फिलिप्स, जेम्स स्टार्स, नाथन गिल, चेक रिपब्लिक के टॉमस जेडबॉस्की और स्लोवाकिया के पीटर पोलाक भी शामिल हैं।

 

National News inextlive from India News Desk