नई दिल्ली (एएनआई)। आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग सचिव, संदीप भारद्वाज गुरुवार को अपने राजौरी गार्डन स्थित आवास पर मृत पाए गए है। रिपोर्टों के अनुसार संदीप भारद्वाज को उनके एक दोस्त द्वारा कुकरेजा अस्पताल ले जाया गया था। सूत्रों की मानें तो संदीप भारद्वाज ने खुदकुशी की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज के दिल्ली में आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और पूरी पार्टी इस कठिन समय में संदीप के परिवारजनों के साथ खड़ी है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
अधिकारियों ने कहा कि धारा 174 सीआरपीसी के तहत पूछताछ की कार्यवाही कानून के अनुसार की जा रही है। आगे की जांच चल रही है। विशेष रूप से यह घटना एमसीडी चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हुई। एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होने वाले हैं। वोटों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी। भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) से 250-250 उम्मीदवार हैं। जानकारी के मुताबिक एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के तीन नामांकन रद्द हुए, कांग्रेस सिर्फ 247 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

National News inextlive from India News Desk