नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली की हवा आज भी काफी जहरीली है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में गिरकर 368 पर आ गया। सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर पीएम 10 'बेहद खराब' श्रेणी में 376 और पीएम 2.5 'बेहद खराब' श्रेणी में 224 दर्ज किया गया। गुरुग्राम और नोएडा ने क्रमशः बहुत खराब और गंभीर श्रेणियों में एक्यूआई 350 और 463 दर्ज किया। एक्यूआई आज 'बहुत खराब' श्रेणी की ओर इंडीकेट कर रहा है। अभी अगले दो दिन तक हालात ऐसे ही रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध 3 दिसंबर तक जारी रहेगा
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए 22 नवंबर को निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था। स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शारीरिक कक्षाएं सोमवार से फिर से शुरू होने वाली हैं। आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध 3 दिसंबर तक जारी रहेगा।

National News inextlive from India News Desk