नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक चाैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जयेश पटेल नाम का शख्स पहुंचा था। उसे न्यूयॉर्क जाना था। हालांकि यहां पर वह अपने असली रूप में नहीं था। 32 साल का जयेश अपने बालों और दाढ़ी को सफेद रंग कर व्हीलचेयर से बोर्डिंग के लिए पहुंचा था।

उम्र छुपाने के लिए जीरो पावर का चश्मा पहना था

जयेश ने अपनी उम्र छुपाने के लिए जीरो पावर का चश्मा भी पहना हुआ था। इसके इलावा 81 साल के अमरीक सिंह नाम से एक फर्जी पासपोर्ट भी उसके पास था। ऐसे में जब सीआईएसएफ के अधिकारी जांच कर रहे थे तब जयेश ने व्हीलचेयर से खड़े होने में असमर्थता व्यक्त की और अफसरों से नजरें चुराने लगा। वहीं अफसर भी जयेश के शरीर की त्वचा और उसके पासपोर्ट में लिखी उम्र को देखकर हैरान थे।

Chandrayaan 2: चांद की सतह पर सुरक्षित है विक्रम लैंडर, इसरो ने आज दिया ये लेटेस्ट अपडेट

जयेश की उम्र से उसकी त्वचा मैच नहीं कर रही थी

जयेश की उम्र से उसकी त्वचा मैच नहीं कर रही थी। ऐसे में अधिकारियों ने उससे जब कुछ सवाल पूछा तो वह उनके सही से जवाब भी नहीं दे रहा था। इस पर उसे तुरंत अरेस्ट कर इमिग्रेशन अधिकारियों को सौंप दिया। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान अहमदाबाद निवासी जयेश पटेल के रूप में हुई है। अब जांच में पता चलेगा कि वह इस गैरकानूनी काम को क्यों अंजाम दे रहा था।

National News inextlive from India News Desk