कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। किसान आंदोलन के दाैरान इस समय सिंघु बॉर्डर पर भारी हंगामा हो रहा है। यहां पर स्थानीय लोगों और किसानों के बीच टकराव हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक सिंघु बाॅर्डर पर स्थानीय लोगों का एक समूह भी इस स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहा था कि इस क्षेत्र को खाली कर दिया जाए।


पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया
ऐसे में दोनों पक्षों में झड़प होने लगी। देखते ही देखते झड़प के दाैरान पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। इसके साथ ही तोड़फोड़ हुई। इस पर हालाताें पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया।


अलीपुर एसएचओ घायल हो गए
दिल्ली पुलिस ने सिंघु सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। इस दाैरान अलीपुर एसएचओ घायल हो गए हैं। हालातों को देखते हुए यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

National News inextlive from India News Desk