नई दिल्ली (पीटीआई)। राजनीति की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का  67 साल की उम्र में मंगलवार रात निधन हो गया है। सुषमा को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था।उनके निधन की खबर सुनते ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए राजनेताओं की लाइन लगी है।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने शाेक ने जताया दुख
दिल्ली सरकार ने दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उन्होंने 1998 में 52 दिनों के लिए दिल्ली सीएम का पद संभाला था।दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत ने सुषमा स्वराज के रूप में एक महान नेता खो दिया है। व एक बहुत ही जिंदादिल और प्रभावशाली शख्सियत थीं।
sushma swaraj passes away: दिल्ली की पहली महिला सीएम के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक,अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राजनेता
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए अंतिम दर्शन
देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज काैशल व बेटी को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।  
sushma swaraj passes away: दिल्ली की पहली महिला सीएम के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक,अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राजनेता
Sushma Swaraj Passes Away: सुषमा स्वराज का ये आखिरी ट्वीट, जिसे पढ़ना चाहता है हर भारतीय
मायावती सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और पार्टी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने सुषमा स्वराज के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
sushma swaraj passes away: दिल्ली की पहली महिला सीएम के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक,अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राजनेता
Sushma Swaraj Passes Away: निधन से 1 घंटे पहले हरीश साल्वे से बोली थी सुषमा, कल आकर 1 रुपये ले जाना

National News inextlive from India News Desk