कानपुर। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा। ऐसे में यहां पर मतदान के बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। अधिकारियों की तरफ से इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। विभिन्न दलों के नेता भी तमाम क्षेत्रों में जोरों से अपना प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने बयान में कहा है कि मतदान कर्मियों और अन्य लोगों को समय पर अपने डेस्टिनेशंस तक पहुंचने की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 8 फरवरी को सुबह 4:00 बजे शुरू होंगी। इस तरह का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि अधिकारियों को देर न हो और मतदान केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत भी नहीं झेलनी पड़े। बता दें कि सामान्य दिनों में दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन सुबह 6 बजे के बाद शुरू होता है।

11 फरवरी को होगी मतगणना

दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और यहां कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं। यहां पर आगामी 8 फरवरी, 2020 को मतदान होगा। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 13,750 केंद्रों पर होंगे। वहीं 11 फरवरी को मतगणना होगी। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की जा रही है। दिल्ली पुलिस और चुनाव मशीनरी अतिरिक्त सतर्कता पर हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हर समय स्थिति का आकलन कर रहे हैं। खासकर शाहीन बाग जैसे इलाके जहां पर सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है उन पर पैनी नजर बनी है। शाहीन बाग में तो विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर यहां के सभी पांच मतदान केंद्रों को क्रिटिकल कैटेगरी के तहत रखा गया है।