नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Assembly Election दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी कपिल मिश्रा चर्चा में बने हैं। वह अपने भारत बनाम पाकिस्तान वाले ट्वीट को लेकर विवादों में घिरे हैं। मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब चुनाव आयोग ने उन पर आज शाम 5 बजे से 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।

पुलिस ने उनके एफआईआर भी दर्ज कर ली
भारत बनाम पाकिस्तान वाले ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने उनके एफआईआर भी दर्ज कर ली है। इस मामले में कपिल मिश्रा का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है, जो भी बोला सच बोला है। कपिल मिश्रा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में जमीन पर चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे इसे पुलिस स्टेशन, अदालत और कागज पर लड़ना चाहते हैं। मैंने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने शुक्रवार को पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा था।


चुनाव आयोग ने ट्विटर को कपिल मिश्रा का ट्वीट हटाने को कहा
इसके अलावा दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ट्विटर को कपिल मिश्रा का ट्वीट हटाने के लिए भी कहा।वहीं रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) द्वारा नोटिस जारी होने के बाद मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने कुछ भी गलत कहा है।कपिल मिश्रा ने 23 जनवरी को ट्वीट किया था, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा विवादों में घिर गए। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

बीजेपी कठिन लड़ाई का सामना करते हुए आप से सीधे मुकाबले में

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है। माना जा रहा है कि बीजेपी दिल्ली में एक कठिन लड़ाई का सामना करते हुए अाम आदमी पार्टी से सीधे मुकाबले में है।बीजेपी 1998 से दिल्ली विधानसभा में सत्ता से बाहर है। उसने बीते विधानसभा चुनावों में भी तीन तो आप ने 67 सीटें जीती थी। ऐसे में बीजेपी यहां दमदार वापसी करना चाहती है। कपिल मिश्रा पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए। इसके पहले वह आप पार्टी के नेता थे। उन्होंने आप के खिलाफ विद्रोह किया और बीजेपी के लिए अभियान चलाया। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भी कई आरोप लगाए थे।