नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा ही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां द्वारका इलाके में चुनावी रैली करेंगे। प्रद्युम्न राजपूत द्वारका विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन दिल्ली में रैली कर रहे हैं। इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस दाैरान आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए लोगों से विकास की राजनीति के लिए वोट करने का आग्रह किया। इसके साथ ही कहा कि शाहीन बाग व जामिया में हो रहे विरोध के पीछे राजनीतिक हाथ है।

क्या यह सिर्फ एक संयोग है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली काे संबोधित करते हुए कहा, चाहे सीलमपुर हो जामिया हो या फिर शाहीन बाग हो, नागरिकता कानून को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। क्या यह सिर्फ एक संयोग है? नहीं। यह एक प्रयोग है। उन्होंने कहा जामिया और शाहीन बाग सहित इन सभी विरोधों के पीछे एक पाॅलिटिकल क्रिएशन है। ये विरोध भारत को विभाजित करने की एक साजिश है। ये विरोध देश की समरसता को बर्बाद करने वाले हैं। इस दाैरान दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी सोमवार को दिल्ली के द्वारका में एक रोड शो किया। विनय कुमार मिश्रा द्वारका विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उतरे हैं।

बीजेपी पूरी ताकत लगा रही

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहद कम समय बचा है। इस दाैरान भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी की अपील को अपना वोट बैंक मजबूत करने का आखिरी उपाय मान रही है। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील अघोषित मतदाताओं के वोट बटोरने में कारगर हो सकती है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। मतगणना 11 फरवरी को होगी। खास बात तो यह है कि यहां पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सीधे मुकाबले में हैं। हालांकि कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में काेईइ कसर नहीं छोड़ रही है।