दिल्ली विधान सभा की सदर सीट आप के सोम दत्त ने जीत ली है यानि कांग्रेस के सीएम फेस अजय माकन चुनाव हार गए हैं. अजय आप और बीजेपी के बाद तीसरे नंबर पर रहे और कभी भी वो सीट पर जीत के लिए संघर्ष करते भी दिखाई नहीं दिण्.

आप का सबसे बड़ा चेहरा अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी की नूपुर शर्मा को 26000 वोट से हरा कर चुनाव जीत गए हैं. दूसरी ओर राजनीति की नयी आयरन लेडी कहलाने का शौक रखने वाली किरन बेदी अपनी सीट कृष्णा नगर से चुनाव हार गयी हैं. दिल्ली में चांदनी चौक कांस्टीट्युएंसी से अाप की अलका लांबा जीत गयी हें. अब तक चार सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली है. काउंटिंग के नाइथ राउंड में बीजेपी की किरन बेदी कृष्णा नगर सीट पर करीब 167 वोट से एक बार फिर आगे हो गयी हैं. आप के नरायण दत्त ने बदरपुर सीट जीत कर पार्टी की पहली सीट दिलवायी.

रुझान: 70

आप: 65 पर आगे 45 पर जीत

बीजेपी:  3 पर आगे 2 पर जीत

कांग्रेस:  0 पर आगे

बीजेपी की किरन बेदी कृष्णा नगर सीट पर 1000 वोट से पीछे हुईं.

दिल्ली असेंबली इलेक्शन 2015 के रिजल्ट का शुरूआती रंग देखने के लिए काउंटिंग के साथ जुड़िए लगातार. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. 48 सीट्स के रूझान सामने आ आ रहे हैं जिसमें पहले रुझानों में बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

रुझानों में कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है जबकि अन्य ने अबतक खाता नहीं खोला है. काउंटिंग नौ जिलों के 14 केंद्रों पर चल रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि रूझान में दिख रही कांग्रेस की बढ़त वाली सीटों में पार्टी के सीएम फेस अजय माकन की सीट शामिल नहीं हैं. अजय माखन अपनी सीट पर 6000 वोट से पीछे चल रहे हैं. इस बीच आप से अरविंद केजरी वाल और बीजेपी से किरन बेदी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk