लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी दिल्ली में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी को दिल्ली में चार रैलियों को संबोधित करेंगे और 2 फरवरी को दो रैलियां करेंगे। इसके बाद वह 3 फरवरी को चार और रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं इसके अगले दिन दो और रैलियां करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ 12 रैलियां करेंगे

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहुत मांग है। राजधानी दिल्ली में कई निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की एक बड़ी आबादी है। कई इलाके ऐसे हैं जहां सीएम योगी काफी प्रभाव डालते हैं। ऐसे में बीजेपी ने जनता की डिमांड का ख्याल रखा और खुद को राजधानी दिल्ली में मजबूत करने के लिए योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे दिल्ली में 12 रैलियां करेंगे।

बीजेपी अाम आदमी पार्टी से सीधे मुकाबले में

माना जा रहा है कि बीजेपी राजधानी दिल्ली में अाम आदमी पार्टी से सीधे मुकाबले में है। बीजेपी 1998 से दिल्ली विधानसभा में सत्ता से बाहर है। उसने बीते विधानसभा चुनावों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं तो आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं। ऐसे में बीजेपी इस बार यहां पर दमदार वापसी करने की कोशिश में जुटी है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी।