कांग्रेस ने अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो में कहा है कि दिल्ली में दो सौ यूनिट तक हर महीने इस्तेमाल करने वाले डोमेस्टिक कंज्यूमर्स को डेढ़ रुपए पर यूनिट और दो सौ यूनिट से ज्यादा यूज करने वालों को बिजली आधे रेट पर अवेलेबल कराई जाएंगी. इस तरह दिल्ली असेंबली इलेक्शन 2015 में कांग्रेस ने अपना फर्स्ट पॉलिटिकल मूव चल दिया है.


आप के कन्वेनर अरविंद केजरीवाल और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के दिल्ली में इलेक्ट्रीसिटी की प्राब्लम्स को साल्व करने के दावों के बाद अब कांग्रेस ने भी इलेक्शन से पहले वादा किया कि अगर वह पॉवर में आई तो दिल्लीवासियों को अपनी पसंद की कंपनी से बिजली लेने की फेसेलिटी दी जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस ने स्टूडेंटस और सीनियर सिटीजंस को डीटीसी बस सर्विस की तर्ज पर दिल्ली मेट्रो में भी कंसेशन पास दिए जाएंगे. कांग्रेस के चीफ मिनिस्टर कंटेस्टेंट अजय माकन के साथ दिल्ली स्टेट कांग्रेस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह लवली ने मेनिफेस्टो रिलीज करते हुए कहा कि कांग्रेस वही प्रॉमिस कर रही है जो वो पूरे कर सकती है. उन्होंने दिल्ली में साल भर से ज्यादा समय से कोई डेवलेपमेंट ना होने और बिजली, पानी और  सीवर के भारी बिल आने के लिए बीजेपी और आप को रिस्पांसिबल बताया. उनका कहना था कि कांग्रेस हमेशा डेवलेपमेंट की बात करती है और आज भी उसी पर काम कर रही है.  

मेनिफेस्टो रिलीज पर अजय माकन और लवली के अलावा जनरल सेक्रेटरी इन चार्ज पीसी चाको, मेनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमेटी के चीफ डा. अशोक कुमार वालिया सहित कई सीनियर कांग्रेस लीडर्स वहां प्रेजेंट थे. हालाकि दिल्ली  की फॉरमर चीफ मिनिस्टर शीला दीक्षित इस मौके पर मौजूद नहीं थी. इस बारे में बात करते हुए लवली ने कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस में सभी लीडर्स को नहीं बुलाया गया है. कांग्रेस का कहना है कि मेनिफेस्टो दो पार्ट में जारी किया जाएगा. स्लमस और गरीब बस्तियों के बारे में प्लानिंग की जानकारी सेकेंड पार्ट में दी जाएगी. लवली ने कहा कि लास्ट ईयर जिनके बिजली बिल गलत तरीके से बढ़े हुए आए हैं उसे कांग्रेस के पॉवर में आने के बाद माफ कर दिया जाएगा. नए सीवर कनेक्शन के लिए कोई भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. यमुना सफाई इस बार भी कांग्रेस सरकार के एजंडे में शामिल है. कांग्रेस रिजीम में ओल्ड एज होम बनवाए जायेंगे और पेंशन हर क्लास में इक्वली दो हजार रुपए पर मंथ दी जाएगी.

हर विधानसभा क्षेत्र सिनियर सिटीजन के लिए रेस्ट रूम और इंटरटेनमेंट सेंटर भी बनाने की बात की गयी है. फेस्टिवल्स के लिए भी मेनिफैस्टो में स्पेशल अरेंजमेंट की बात की गयी है और हर गवरमेंट हॉस्पिटल में 24 घंटे के फ्री डायग्नॉस्टिक सेंटर खोले जाएंगे. तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी प्लानिंग है. आंगनबाड़ी वर्कस के मिनिमम वेजेस बढ़ाने और लो इनकम क्लास की हायर एजूकेशन के लिए सब्सिडी देने के वादे भी मेनिफेस्टो में हैं. अंबेडकर विश्वविद्यालय से जुड़े 20 नए कॉलेज खोले जाएंगे. वोमेन के अगेंस्ट क्राइम के लिए स्ट्रिंक्ट पनिशमेंट का प्रोवीजन होगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk