पाकिस्‍तान में चायवाले हैंडसम हैं तो,हमारे यहां के बिरयानी वाले भी कम नहीं
हिदुस्तानी बिरयानी वाला
पाकिस्तान में अगर चायवाले हैंडसम हो सकते हैं तो अपने यहां बिरयानी वाले भी किसी से कम नहीं है। दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले माजिद खान इस समय अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं। माजिद इस रेस्टोरेंट में बिरयानी बनाने का काम करते हैं। हाल ही में माजिद को एक निजी अखबार ने मेकओवर करके फोटोशूट कराने को कहा तब लोगों को पता चला कि माजिद अच्छे-अच्छे मॉडल को फेल कर सकते हैं। माजिद को रेस्टोरेंट में काम करने के प्रति माह 7 हजार रुपये मिलते हैं, लेकिन लगता है बहुत जल्द उन्हें भी मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगेंगे।
यह भी पढ़ें : चायवाला और सब्जीवाली के बाद चीन की मिर्ची गर्ल हुई वायरल



पाकिस्‍तान में चायवाले हैंडसम हैं तो,हमारे यहां के बिरयानी वाले भी कम नहीं
पाकिस्तानी चाय वाला
अरशद ख़ान नाम के पाकिस्तानी चाय वाले की नीली आंखों ने पूरी दुनिया को अपने जादू की गिरफ्त में ले लिया था। इंटरनेट पर अरशद की तस्वीरें वायरल होने के बाद वो रातों रात सुर्खियों में छा गए। इसके बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। यही नहीं अरशद खान के कुछ म्यूजिक वीडियो में लॉन्च हो गए हैं।
इस सब्जीवाली ने सोशल साइट्स पर मचा रखा है तहलका, पाकिस्तानी चायवाले को भी पछाड़ा



पाकिस्‍तान में चायवाले हैंडसम हैं तो,हमारे यहां के बिरयानी वाले भी कम नहीं
नेपाल की तरकारी वाली
इस लिस्ट में सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी शामिल हैं। नेपाल की तरकारी वाली की खूबसूरती को देखकर भी लोगों को काफी हैरानी हुई थी। इस लड़की की दो फोटो वायरल हुईं थी जिसमें ये लड़की हरे रंग का सूट पहने खड़ी है। इसमें वह फोन पर बातें करती नजर आ रही है। इसके अलावा इसकी दूसरी फोटो जो वायरल हुई थी, उसमें वह टमाटर की क्रेट को अपनी पीठ पर लादे हुए है। टमाटर की इस क्रेट को लेकर वह पुल को पार कर रही है। इस लड़की की फोटो को देखकर लोगों को लगा इसको एक्ट्रेस का ऑफर मिल जाए।


पाकिस्‍तान में चायवाले हैंडसम हैं तो,हमारे यहां के बिरयानी वाले भी कम नहीं
चीनी मिर्ची वाली
यह 'मिर्ची गर्ल' एक चीनी गांव से है। लोगों का कहना है कि वह तमाम खूबसूरत मॉडलों को टक्कर दे सकती हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर इस 'मिर्ची गर्ल' की फोटोज को शेयर किया। वहीं इस लड़की की फोटो पर ढ़ेरों कमेंट भी आए हैं। कोई इसे एक्ट्रेस बनने की सलाह दे रहा है तो कोई इसे गांव से निकलकर शहर आने को कह रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk