नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली कैपिटल्‍स के कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि ऋषभ पंत उनकी टीम की "दिल और आत्मा" हैं। वह भले ही एक्‍सीडेंट के कारण खेल से बाहर हों मगर टीम उनका जर्सी नंबर अपनी शर्ट और टोपी पर पहन सकती है। डीसी के मुख्य कोच ने दिल्‍ली में एक टीम इवेंट में इस बात की जानकारी दी। पोंटिंग ने इवेंट में मीडिया से कहा, "मेरे लिए वह हर मैच में डगआउट में मेरे बगल में बैठा होता। लेकिन अगर यह संभव नहीं है, तो हम उसे हर संभव तरीके से टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे। हम उसका नंबर अपनी शर्ट या टोपी पर रख सकते हैं। बस सबको यह बताना कि वह हमारे कप्‍तान हैं, भले ही वह हमारे साथ न हों।'

पंत का न होना टीम के लिए बड़ा नुकसान
पोटिंग ने आगे कहा, "पंत का न होना टीम के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसे लाते हैं और हम हमेशा उसे मिस करेंगे। इस सीजन में पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के पास स्टैंड-इन कप्तान के रूप में डेविड वार्नर हैं। उनके पास विकेटकीपिंग के लिए फ्रंटलाइन विकल्प के रूप में इंग्लैंड के फिल सॉल्ट भी है। वे भी मनीष पांडे और सरफराज खान की तरह अस्थायी विकल्प तैयार कर रहे हैं। उन्होंने अनकैप्ड विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया, शेल्डन जैक्सन, अभिषेक पोरेल और विवेक सिंह को अपने प्रशिक्षण शिविर में बुलाया है और उनमें से एक को रिप्‍लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है।

कोई नहीं ले सकता उसकी जगह
पोंटिंग ने स्वीकार किया कि कोई भी आए, मगर पंत जैसे हुनर वाले किसी और को ढूंढना मुश्किल होगा। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने आगे कहा, "सरफराज खान, यश ढुल मिडिल ऑर्डर में जगह बना सकते हैं। ललित यादव ने पिछले साल कुछ मैच खेले थे और अमन खान बेहद प्रभावशाली रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के प्रशिक्षण में, वह बहुत खास रहे हैं। हमारे पास रोवमैन पॉवेल हैं, यहां तक कि अक्षर की बल्लेबाजी में भी काफी सुधार हुआ है इसलिए हम कोशिश करेंगे और ऋषभ के लिए एक कवर ढूंढेंगे। आपको समान गुणवत्ता नहीं मिलने वाली है लेकिन हमें लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य टीम की तरह अच्छा मध्य क्रम हो सकता है।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk