कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को पेट की मांसपेशियों में दर्द के चलते आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। शर्मा को पिछले महीने आईपीएल शुरू होने से पहले यूएई में ट्रेनिंग के दौरान पीठ में ऐंठन का सामना करना पड़ा था और 29 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैपिटल के लिए सिर्फ एक मैच खेला था। हालांकि उस वक्त दिल्ली फ्रेंचाइजी ईशांत शर्मा के बदले किसी और गेंदबाज को लेना चाहती थी। खैर अब तो यह पेसर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया।

ईशांत की पसलियों में है दर्द
दिल्ली कैपिटल्स की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शर्मा ने शुरुआत में 7 अक्टूबर को एक टीम प्रशिक्षण सत्र में गेंदबाजी करते समय "बाएं पसली में तेज दर्द" की शिकायत की थी। इसके बाद जांच में पता चला कि उनके बाईं तरफ मांसपेशी में खिंचाव है। यह चोट दुर्भाग्य से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर ले जाएगी।' ईशांत शर्मा ने सनराइजर्स के खिलाफ 26 रन देकर तीन विकेट लिए। उनकी चोट कैपिटल की चिंताओं में और इजाफा करती है क्योंकि उन्होंने पहले ही अंगुली की चोट से लेग स्पिनर अमित मिश्रा को छोड़ना पड़ा था और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी हैमस्ट्रिंग के साथ एक सप्ताह के लिए बाहर हो गए। वर्तमान में दिल्ल कैपिटल्स के पास कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, अवेश खान और तुषार देशपांडे हैं। उनका अगला मैच 14 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है और अगले आठ दिनों के भीतर वे इसके बाद एक और दो गेम खेलेंगे।

भारतीय चयनकर्ताओं के लिए चोट है चिंता
ईशांत शर्मा की चोट टीम इंडिया को भी भारी पड़ सकती है। यह देखते हुए कि भारत को दिसंबर-जनवरी में खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला सहित पूरी यात्रा के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। भारतीय चयनकर्ताओं के जल्द ही स्क्वॉड चुनने की संभावना है। फिलहाल वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए जाने वाले आधिकारिक कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं। ईशांत शर्मा कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले केवल दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने से तीन मैच कम हैं। भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद आईपीएल से बाहर होने वाले शर्मा दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।