नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 13 के लिए 19 सितंबर से 8 नवंबर तक का समय तय कर लिया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम से खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स के लिए 15 अगस्त से एक कैंप आयोजित करवाना चाहती है। हालांकि अंतिम फैसला रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद ही लिया जाएगा। आईएएनएस से बात करते हुए, एक दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने कहा कि यह लड़कों को एक साथ लाने और एक समूह के रूप में काम करने के बारे में होगा, जब क्रिकेटरों को वापस लाने की बात होगी।

मीटिंग में होगा फैसला
अधिकारी ने आगे कहा, 'जबकि BCCI ने हमें टूर्नामेंट की तारीखों के बारे में सूचित किया है, हम गवर्निंग काउंसिल की बैठक से कुछ महीन विवरणों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक बार ऐसा हो जाने के बाद, एक अंतिम कॉल लिया जाएगा। अब, हम 15 अगस्त से एक शिविर को देख रहे हैं, लेकिन इसका फैसला जीसी मीटिंग में लिया जाएगा। एक बार मालिकों को बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद, हम मैदान की ओर लौटेंगे।जीसी बैठक के नतीजे योजनाओं को कैसे बदल सकते हैं, इस बारे में अधिकारी ने कहा, "एक बात स्पष्ट है, विदेशी खिलाड़ी सीधे यूएई आएंगे। हमें इस बात के साथ स्पष्टता की आवश्यकता है कि बाॅयो सिक्योर माहौल कैसे काम करेगा, बीसीसीआई ने रोडमैप की योजना कैसे बनाई है और यह हमारे द्वारा बनाए गए खाका के साथ कैसे एकीकृत करता है। लेकिन हां, जैसे-जैसे चीजें खड़ी होती हैं, हम पहले शहर में एक छोटे शिविर को देख रहे हैं।"

क्रिकेटर्स लंबे वक्त से घर में कैद
फ्रेंचाइजी अधिकारी की मानें तो भारतीय क्रिकेटर्स लंबे वक्त से अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में उन्हें शारीरिक के साथ मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक में बेल्लारी जिले में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स सेंटर में शुरू में एक शिविर की योजना बनाई गई थी, लेकिन महामारी के कारण इसे रद करना पड़ा। आईपीएल जीसी के रविवार को अंतिम कार्यक्रम के साथ आने की उम्मीद है, जिसके बाद फ्रेंचाइजी 13 वें सीजन की तैयारी के संबंध में अपनी संबंधित योजनाओं को कंफर्म कर देंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk