नई दिल्ली (एएनआई/आईएनएस)। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को केंद्र सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। किसानों संग बातचीत से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक बुलाई है। अमित शाह के अलावा, उच्च स्तर नड्डा के आवास पर बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कर रहे हैं। इस हाई लेवल की मीटिंग से पहले मीडिया से बात करते हुए, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, किसान नेताओं को आज दोपहर 3 बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है।


कृषि कानूनों को रद करने की मांग
कृषि मंत्री ने कहा सरकार हमेशा किसानों के साथ बात करने और उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार है। बैठक के दौरान, मंत्रियों द्वारा किसानों की मांगों पर चर्चा करने की संभावना है।किसान क्रमशदिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश मार्गों पर दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान सितंबर में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।


ये हैं वो तीन कानून जो हाल में बने
बता दें कि ये किसान संगठन कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन-कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 का विरोध कर रहे हैं। ये तीनों कानून बीते सितंबर में बनाए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk