नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली समेत कुछ राज्य कर्फ्यू और लाॅकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंधों से गुजर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी ऑटोरिक्शा चालकों और टैक्सी ड्राइवरों को 5,000 रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही सभी राशन कार्डधारकों को अगले दो महीनों के लिए मुफ्त राशन भी देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने तक जारी रहेगा। यह सिर्फ वित्तीय मुद्दों से गुजर रहे गरीबों की मदद करने के लिए किया जा रहा है।

कोविड की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन आवश्यक

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने और कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है लेकिन लॉकडाउन से दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों के लिए बड़ी वित्तीय मुश्किलें पैदा हो सकती है। इसलिए दिल्ली सरकार ने इस तरह से मदद का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने दिल्ली भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए 5,000 रुपये के एडवांस पेमेंट का भुगतान किया है।

सीएम केजरीवाल बोले पिछले साल भी की थी मदद

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने लगभग 1,56,000 ऑटोरिक्शा ड्राइवरों और टैक्सी ड्राइवरों की मदद की। सीएम ने आगे सभी लोगों और सभी राजनीतिक दलों से बिना किसी राजनीति के एक दूसरे की मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक साथ लड़ते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 18,043 नए कोरोना वायरस केस और पिछले 24 घंटों में 448 लोगों की मौत हुई।

National News inextlive from India News Desk