नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड परीक्षाओं को रद करने का अनुरोध किया। सीएम केजरीवाल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, अभी सीबीएसई की परीक्षाएं आने वाली हैं।दिल्ली में 6 लाख बच्चे इस परीक्षा में बैठेंगे लगभग 1 लाख शिक्षक इसका हिस्सा बनेंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। बच्चों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद की जाए।

इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे। उन्होंने आगे कहा कि स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन मेथड या इंटरनल एसेसमेंट का उपयोग किया जा सकता है।

कुछ वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचा जा सकता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचा जा सकता है। पिछले 24 घंटों में 1,61,736 नए मामलों के साथ भारत के दैनिक नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी दिल्ली ने 11,491 नए कोविड​​-19 मामले दर्ज किए। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 72 मौतें दर्ज की गईं।

National News inextlive from India News Desk