15 फिट ऊपर हवा में

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सिद्धार्थ शर्मा के रूप में हुई थी। बाद में पता चला था कि मर्सिडीज कार एक नाबालि चला रहा था। पुलिस ने घटना के एक दिन बाद कार मालिक के नाबालिग बेटे को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके बिल्डर पिता के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में चालान किया है। परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। सिद्धार्थ शर्मा को उनके घर के नजदीक सड़क पार करने के दौरान करीब 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आ रही मर्सिडीज कार ने टक्कर मारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सिद्धार्थ करीब 15 फिट ऊपर हवा में उछलने के बाद जमीन पर गिरे थे। सिद्धार्थ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

कार छोड़कर भाग निकले

बताया गया है कि सिद्धार्थ एमबीए का छात्र था और हाल ही में मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुआ था। दिल्ली में सिद्धार्थ अपनी बहन के साथ रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद ड्राइवर और सवार लोग कार छोड़कर भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में करीब 8 लोग सवार थे और सभी नाबालिग थे। सड़क हादसे में युवक सिद्धार्थ की मौत के बाद उत्तरी जिला पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष को बचाने के लिए घटनास्थल पर सुबूत जुटाने से लेकर कार्रवाई तक में लापरवाही बरती। घटनास्थल पर जो काम पुलिस को करना चाहिए था, वह उन्हें करना पड़ा। मर्सिडीज बी-2 ओबरॉय अपार्टमेंट निवासी मनोज अग्रवाल की है।

अब पुलिस सक्रिय हुई

घटना के एक दिन बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सक्रिय हुई। जांच में सामने आया कि मर्सिडीज मनोज अग्रवाल का नाबालिग बेटा चला रहा था। नाबालिग की उम्र 17 साल 360 दिन है, उसके बालिग होने में पांच दिन शेष हैं। वह 12वीं पास है। सिद्धार्थ फिल्म डॉयरेक्टर योगेश मित्तल के साले थे। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रहने वाले सिद्धार्थ के पिता हेमराज शर्मा सेवानिवृत्त नेवी अफसर हैं। वह वर्तमान में नवी मुंबई में रह रहे हैं। सूचना के बाद हेमराज पत्नी मधु के साथ दिल्ली पहुंचे। सिद्धार्थ एक साल पहले ही नवी मुंबई से बहन शिल्पा के पास सिविल लाइंस स्थित व्हाइट हाउस अपार्टमेंट में रहने आए थे।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk